नेपाल में हो रही भारी बारिश से उफान पर पहाड़ी नदियां

0

नेपाल में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण पश्चिम चंपारण की पहाड़ी नदियां उफनाने लगी हैं। कटहा नदी में बाढ़ के कारण गौनाहा के तारा बसवरिया के पश्चिम गांव की सुरक्षा के लिए बना गाइड बांध करीब तीन फीट में टूट गया। इससे कई घरों में पानी घुस गया।शिवहर में बागमती नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है। खतरे के निशान (61.28 मीटर) से महज 1.48 मीटर नीचे बह रही है। सीतामढ़ी में लखनदेई नदी में पानी तेजी से बढ़ रहा है।गौनाहा में हरबोड़ा नदी में बाढ़ से रुपौलिया गांव के ब्रह्मस्थान का आधा हिस्सा शनिवार को कटकर नदी में विलीन हो गया। एक दर्जन घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है।ऐसे ही हरकटवा गांव के उत्तर व पूर्व में आधा दर्जन लोगों के घरों में बाढ़ का पानी घुस गया था। हालांकि, तीन-चार घंटे के बाद पानी निकल गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.