भारत-नेपाल सीमा पर स्थित धारचूला में बादल फटने से स्थिति खराब 

देहरादून । उत्तराखंड में  भारत-नेपाल सीमा पर स्थित धारचूला में बादल फटने से स्थिति खराब हो गई है। स्थानीय प्रशासन लगातार जनता को सतर्क रहने को कह रहा है। वहीं एनडीआरएफ की टीम लगातार घटना पर नज़र बनाई हुई है। अत्यधिक बारिश होने के कारण धारचूला में पानी का स्तर बढ़ने की संभावना है। बादल के फटने से कई रास्ते बंद हो गए हैं।  पुलिस अलर्ट मोड में आ चुकी है। लोगों को सुऱक्षित जगह पर जाने की सलाह दे रही है। इस घटना से संबंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जलस्तर बढ़ रहा है, जिसके कारण यातायात पूरी तरह से ठप है।

आसमान से आफत बरस रही 


उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के बाद से आसमान से आफत बरस रही है। लगातार भारी बारिश और बादल फटने से उत्तराखंड में लैंडस्लाइड हो रही है। इस कारण कई पुल ध्वस्त हो रहे हैं, वहीं कई सड़कें बंद हो गई हैं। भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। एसडीआरएफ और एनडीआरफ की टीम पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। राज्य सरकार और प्रशासन लोगों को चेतावनी दे रहे हैं। भारी बारिश के कारण आमलोगों को कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।