चार आईएएस अफसरों का प्रभार बदला

रायपुर

राज्य शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आज जारी आदेश के मुताबिक श्री श्याम लाल धावड़े, भा.प्र.से.(2008), आयुक्त, बस्तर संभाग, जगदलपुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कापोर्रेशन के पद पर पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कापोर्रेशन लिमिटेड का अतिरिक्त प्रभार सौंपता है।

श्री श्याम लाल धावडे, भा.प्र.से. द्वारा प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कापोर्रेशन का कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से राज्य शासन, भारतीय प्रशासनिक सेवा (वेतन) नियम, 2016 के नियम-12 के तहत् प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कापोर्रेशन के असंवर्गीय पद को प्रतिष्ठा एवं जिम्मेदारी में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिसमय वेतनमान के संवर्गीय पद के समकक्ष घोषित करता है।

श्री डोमन सिंह, भा.प्र.से. (2009), अपर आयुक्त, बिलासपुर संभाग, बिलासपुर तथा अतिरिक्त प्रभार अपर आयुक्त, सरगुजा संभाग, अंबिकापुर को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त आयुक्त, बस्तर संभाग, जगदलपुर के पद पर पदस्थ करता है।

श्री विनीत नंदनवार, भा.प्र.से. (2013), प्रबंध संचालक, छ.ग. बेवरेजेस कापोर्रेशन को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त संयुक्त सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ करता है।

श्री अभिषेक अग्रवाल, रा.प्र.से. (2013), प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कापोर्रेशन लिमिटेड को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त उप सचिव, मंत्रालय के पद पर पदस्थ करता है।