बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों का राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन

बिलासपुर

बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों ने गोवा में आयोजित 5 दिवसीय राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक जीते। एशियाई किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में मिलेगा मौका छत्तीसगढ़ किकबॉक्सिंग संघ के कार्यकारी अध्यक्ष तारकेश मिश्रा ने बताया कि इस इवेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को 23 से 30 नवंबर तक थाईलैंड में आयोजित होने वाले एशियाई किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में खेलने का मौका मिलेगा। जिला के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर किकबॉक्सिंग संघ के महासचिव आकाश गुरूदीवान और ट्रेजरर प्रभात साहू ने खिलाड़ियों को बधाई दी है।

बिलासपुर की योगिता साहू ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। उनकी इस सफलता पर जिले में खुशी की लहर है। किरण साहू ने क्रिएटिव म्यूजिकल इवेंट में 2 कांस्य पदक, सीमा सिंह लो-किक इवेंट में कांस्य पदक, रुचिरा नायडू, प्रिया बोही, और सुबधरा कुमारी ने लाइट कॉम्बैट इवेंट में कांस्य पदक जीते।

उत्कृष्ट प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों ने भी किया बेहतर प्रदर्शन सात पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के अतिरिक्त अनुश्री साहू, आशीष प्रजापति, प्रियांक केवट, समीर खान, सूरज साहू, मोहित राम और रूपाली साहू ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपने खेल से दर्शकों का दिल जीत लिया।