कोरबा, मूलभूत सुविधाओं जैसे-साफ-सफाई, विद्युत स्ट्रीट लाईट, पेयजल आदि से जुड़ी शिकायतों व समस्याओं का तत्काल समाधान होने से नागरिकों को राहत मिल रही है, जनसमस्या निवारण शिविर के तीसरे दिन नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र के अंतर्गत लगाए 07 शिविरों के दौरान साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट मरम्मत आदि से जुड़ी दर्जनों शिकायतों का तत्काल निराकरण किया गया, स्वच्छता संबंधी प्राप्त 32 शिकायतों में से सभी 32 शिकायतों का निराकरण एवं स्ट्रीट लाईट मरम्मत हेतु प्राप्त 30 शिकायतों में 24 शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्ट्रीट लाईट मरम्मत कराई गई, लोगों को नवीन राशन कार्ड मिले, आयुष्मान व आधार कार्ड प्राप्त हुए।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के साथ-साथ नगर पालिक निगम कोरबा क्षेत्र में जनसमस्या निवारण पखवाडे़ का आयोजन किया जा कर वार्डो में शिविर लगाए जा रहे हैं। निगम के वार्ड क्र. 05 इतवारी बाजार, वार्ड क्र. 02 तुलसीनगर, वार्ड क्र. 19 जूनियर क्लब सी.एस.ई.बी., वार्ड क्र. 25 मुड़ापार शापिंग सेंटर, वार्ड क्र. 38 मंगल भवन जोन आफिस के पास, वार्ड क्र. 45 राजीवनगर सामुदायिक मंच, वार्ड क्र. 57 आनंदनगर मेन रोड स्थित सामुदायिक भवन में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किए। कोरबा, टी.पी. नगर, कोसाबाड़ी, रविशंकर शुक्लनगर, बालको, दर्री व सर्वमंगला जोन के अंतर्गत आयोजित इन सातों शिविरों में साफ-सफाई से संबंधित प्राप्त 32 शिकायतों में से सभी 32 शिकायतों का तत्काल निराकरण कराया गया, वहीं स्ट्रीट लाईट मरम्मत कार्य से जुड़ी 30 शिकायतें प्राप्त हुई, इनमें से 24 शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्ट्रीट लाईट की मरम्मत कराई गई, शेष 06 शिकायतों पर आगे कार्यवाही की जाएगी।
सी.एस.ई.बी.कालोनी, कुआंभट्ठा, नेहरूनगर, स्याहीमुड़ी, राजीवनगर, उडिया मोहल्ला, भैरोताल, आनंदनगर, प्रेमनगर सहित अन्य विभिन्न बस्तियों की स्ट्रीट लाईटों का आज मरम्मत कार्य कराया गया। वहीं सड़क, नाली मरम्मत व निर्माण से संबंधित मांग से जुड़े आवेदन पत्रों को पंजीकृत करते हुए उन पर प्रक्रियागत कार्यवाही त्वरित रूप से की जाएगी। शिविर में हितग्राहियों को नए राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड व आधार कार्ड भी बनाए गए या उनका नवीनीकरण किया गया। विभिन्न शिविरों में पहुंचे लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा आवश्यकतानुसार सुझाव, सलाह व दवाईयॉं उपलब्ध कराई।
* विभिन्न मांग व शिकायतों से संबंधित 606 आवेदन हुए प्राप्त
निगम के उपायुक्त व नोडल अधिकारी पवन वर्मा ने बताया कि आयोजित सातों शिविरों में विभिन्न मांग समस्याओं व शिकायतों से संबंधित कुल 606 आवेदन पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से 539 आवेदन विभिन्न मांग से संबंधित व 67 आवेदन शिकायतों से संबंधित हैं, जिसमें 157 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया तथा शेष 449 प्रकरणों को संबंधित विभागों को त्वरित निराकरण हेतु भेजा जा रहा है।
* 31 जुलाई को इन वार्डो में लगेंगे शिविर
31 जुलाई को निगम के वार्ड क्र. 06 इतवारी बाजार सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 03 राताखार टावर चौक सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 20 सामुदायिक भवन उप स्वास्थ्य केन्द्र के पास, वार्ड क्र. 26 सामुदायिक भवन दशहरा मैदान, वार्ड क्र. 37 इंदरा मार्केट सामुदायिक भवन, वार्ड क्र. 46 नवधा पण्डाल अयोध्यापुरी, वार्ड क्र. 58 इमलीछापर चौक पार्षद घर के पास सामुदायिक भवन में शिविर लगाए जाएंगे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.