वैशाली में प्रेमिका के साथ प्रेमी ने की आत्महत्या, आम के पेड़ पर लटके मेले शव

वैशाली: वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेझा गांव में परिजनों के शादी से इंकार करने पर प्रेमी और प्रेमिका ने एक साथ आम के बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर गांव वालों की भीड़ जुट गई. गांव वाले दोनों के शवों को फंदे से उतारकर आनन-फानन में महुआ अनुमंडल अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया.

दो साल का इंतजार, एक पल में खत्म

परिवार के शादी कराने से इंकार करने पर प्रेमी-प्रेमिका के आम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. घटना के बाद परिजन दोनों के शवों को अंतिम संस्कार कराने जा रहे थे कि अचानक से मौके पर पुलिस पहुंच गई. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया है. जानकारी के अनुसार मृतक प्रेमी की पहचान महुआ थाना क्षेत्र के बिशनपुर बेझा गांव के रहने वाले रतन कुमार के तौर पर हुई है.

परिवार की मनाही बनी मौत का कारण

प्रेमिका की पहचान बिशनपुर कन्हौली गांव की रहने वाले चांदनी कुमारी के तौर पर हुई है. रतन और चांदनी के पिछले दो सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों के बीच के प्रेम प्रसंग की जानकारी दोनों के परिजनों को भी थी, लेकिन गांव का मामला होने के कारण लड़के की शादी कहीं और तय कर दी गई थी. इसी बात से नाराज होकर और परेशान होकर दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने एक साथ आम के बगीचे में पहुंचे और गले मे फंदा डालकर एक साथ आत्महत्या कर ली.

परिजनों ने छुपाए शव

पुलिस के मुताबिक बिशनपुर बेझा गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक और एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. परिजनों ने दोनों शव को छुपा दिया था और बिना पोस्टमार्टम कराए हुए अंतिम संस्कार की तैयारी करने में जुटे थे. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया और घटना की जांच में जुट गई है.