राजनांदगांव। जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब एक लग्जरी थार कार ने रेल्वे ओवरब्रिज पर 7-8 लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 2-3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पतालों में चल रहा है और कुछ को जिला अस्पताल भी भेजा गया है। घटना की जानकारी के मुताबिक, यह हादसा चिखली-खैरागढ़ मार्ग जाने वाले ओवरब्रिज पर रात लगभग 10 बजे हुआ। थार कार चालक ने अचानक तेजी से कार चलाते हुए इन लोगों को रौंद दिया और घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस ने हिट एंड रन की घटना का मामला दर्ज किया है और अज्ञात कार चालक की तलाश में जुटी हुई है। कोतवाली थाना प्रभारी संजय बरेठ ने बताया कि मृतक के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है और घायल व्यक्तियों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से फरार कार चालक का पता लगाने की कोशिश कर रही है, जबकि कार का मॉडल थार होने की पुष्टि हुई है। हादसे में घायल हुए लोगों में से कुछ शांतिनगर के निवासी बताये जा रहे हैं। पुलिस ने कार चालक की तलाश में दबिश बढ़ा दी है और संभावित रूट पर स्थित सीसीटीवी कैमरों से आरोपी का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.