रायपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने धमतरी और गरियाबंद जिले में मतदान दल पर हमला करने वाले 11 संदिग्धों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इन संदिग्धों के घरों से करीब डेढ़ लाख रुपए नकद समेत आईईडी, नक्सली साहित्य और अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। एनआईए ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद और धमतरी जिले के अंदरूनी और नक्सल प्रभावित इलाकों सेमरा, मैनपुर, केराबहरा, घोरागांव समेत कुल 11 संदिग्धों के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की गई है। माना जा रहा है कि ये प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादी) आतंकी संगठन के मैनपुर-नुआपाड़ा संभाग के समर्थक और ओवर ग्राउंड वर्कर हैं। वर्ष 2023 में विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान के बाद बड़ेगोबरा में मतदान दल पर विस्फोट कर हमला किया गया था, जिसमें आईटीबीपी का एक हेड कांस्टेबल शहीद हो गया था। घटना में नक्सलियों के मैनपुर-नुआपाड़ा संभाग से जुड़े होने का संदेह है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.