रायपुर। राजधानी रायपुर में नियमों का उल्लंघन करने वाले बार-होटलों के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। देर रात हुई छापेमारी में 5 बार-होटलों से बिना होलोग्राम और अन्य राज्यों से लाई गई शराब जब्त की गई। यह कार्रवाई आबकारी आयुक्त आर. शंगीता और कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देश पर संभागीय उड़नदस्ता और जिले के कार्यपालिक आबकारी स्टाफ की संयुक्त टीम ने की। विनर बार में निरीक्षण के दौरान 7 पेटी विदेशी मदिरा माल्ट पर बार होलोग्राम नहीं पाया गया। अनियमितता के चलते उक्त मदिरा को जब्त कर स्वीकृत अभिकर्ता के खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज किया गया। शीतल इंटरनेशनल बार से 61 बोतल बडवाइजर प्रीमियम बीयर, 29 बोतल बडवाइजर मैग्नम बीयर, और अन्य मदिरा बिना बार होलोग्राम के पाई गई। इसे जब्त कर अनुज्ञप्ति की शर्तों के उल्लंघन पर प्रकरण पंजीकृत किया गया। शेमरॉक ग्रीन बार में परमिट और स्टॉक रिकॉर्ड में गंभीर अनियमितताएं पाई गईं। यहां से 13 बोतल जैगरमास्टर, 1 बोतल ब्लैक एंड व्हाइट, और अन्य विदेशी शराब जब्त की गई। हरियाणा राज्य की शराब भी पाई गई। बार संचालक शैकल वोद्दार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। ग्रैंड नीलम बार में बिना बार होलोग्राम की 64 बोतल स्प्रिट और 115 बोतल विदेशी मदिरा पाई गई। 26 दिसंबर 2024 तक ही रजिस्टर अपडेट पाया गया। मदिरा को जब्त कर स्वीकृत अभिकर्ता के खिलाफ विभागीय प्रकरण दर्ज किया गया। जिलेट बार में नियमों का उल्लंघन कर 2 बार रूम और 2 स्टॉक रूम संचालित किए जा रहे थे। यह अनुज्ञप्ति की शर्तों का उल्लंघन था। आरोप पत्र जारी कर विभागीय प्रकरण पंजीकृत किया गया।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.