पाकिस्तान के एटम बम से नहीं डरते, PoK का हर इंच भारत का; अमित शाह का मणिशंकर अय्यर पर पलटवार…

0

 लोकसभा चुनाव के बीच कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक पुराना वीडियो वायरल हो गया है।

इसक वीडियो ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। इससे पहले कांग्रेस के ही सैम पित्रोदा ने विवादित बयान दिया था, जिसके सहारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और गांधी परिवार को घेरा था।

अब मणिशंकर अय्यर के बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर चौतरफा हमला कर दिया। केंद्रीय गृह मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अमित शाह ने झारखंड के खूंटी में एक चुनावी सभा के संबधित करते हुए पाकिस्तान के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।

शाह ने कहा कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर का हर इंच भारत का है।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे अमित शाह बिरसा मुंडा की जन्मस्थली में कहा, ‘मणिशंकर अय्यर हमसे कह रहे हैं कि पाकिस्तान को स्वीकार कर लो क्योंकि उनके पास परमाणु बम हैं।

कुछ दिन पहले इंडिया गठबंधन के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा था, ”पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के बारे में बात मत करो, क्योंकि उनके पास परमाणु बम हैं।”

मैं कांग्रेस और इंडी गठबंधन के नेताओं से कहना चाहता हूं कि हम पाकिस्तान से नहीं डरते, पीओके भारत का है, इसे कोई ताकत काट नहीं सकती।’ 

अमित शाह ने कहा, ‘संसद ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि पीओके भारत का हिस्सा है। आप (कांग्रेस) अब परमाणु बम की बात करके पीओके पर सवालिया निशान उठा रहे हैं। भाजपा का रुख स्पष्ट है कि पीओके का हर इंच भारत का है और भारत का ही रहेगा।’

कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कहते हैं, ‘भारत को पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि उसके पास परमाणु बम हैं। अगर हम उसका सम्मान नहीं करेंगे तो वह परमाणु बम का इस्तेमाल करने के बारे में सोचेंगे।’ 

मणिशंकर अय्यर ने इंटरव्यू में बीजेपी सरकार को संबोधित करते हुए कहा, ‘आपको उनसे बात करनी चाहिए। लेकिन इसके बजाय, हम अपनी सैन्य शक्ति का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में तनाव बढ़ता जा रहा है। उनके पास परमाणु बम हैं। अगर कोई ‘पागल’ बम गिराने का फैसला कर ले तो क्या होगा!’

अमित शाह ने झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेतृत्व वाली सरकार पर हमला करते हुए कहा, जेएमएमए गठबंधन सरकार में 300 करोड़ का भूमि घोटाला, 1000 करोड़ का मनरेगा भ्रष्टाचार, 40 करोड़ का उत्पाद शुल्क भ्रष्टाचार है। अमित शाह ने लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.