पंजाब: गोल्डी बराड गैंग के तीन सदस्य हथियार सहित गिरफ्तार

0

पंजाब के बठिंडा की सीआईए 2 की पुलिस ने मोड एरिया से गोल्डी बराड गैंग के तीन सदस्यों को एक कार एवं तीन हथियारों समेत गिरफ्तार किया है। जबकि पकड़े गए तीनों आरोपियों के बाकी दो अन्य साथियों की तलाश में पुलिस रेड कर रही है। फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए तीन आरोपियों करणदीप सिंह उर्फ कन्नू मौड मंडी, रघवीर सिंह, कुलविंदर सिंह निवासी कोटशमीर समेत मनिंदर सिंह निवासी तलवंडी साबो और गुरप्रीत सिंह निवासी भीखी जिला मानसा के खिलाफ थाना मौड में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।

सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि सीआईए 2 की पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मौड मंडी एरिया में कुछ युवक हथियारों समेत कार में घूम रहे है। जिस के चलते पुलिस ने उक्त सूचना के आधार पर पुलिस थाना मौड एरिया में नाकाबंदी कर कार सवारों को चैकिंग के लिए रोका तो उक्त कार सवार करणदीप सिंह उर्फ कन्नू, रघवीर सिंह, कुलविंदर सिंह से 30 बोर के तीन हथियार बरामद किए गए। पुलिस टीम ने जब तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपियों ने अपने दो अन्य साथियों मनिंदर सिंह और गुरप्रीत सिंह के नाम खुलासा कर दिया।जिस के बाद पुलिस ने थाना मौड में पांचों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर अगली कारवाई शुरू कर दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.