बजट में ग्रामीण क्षेत्रों पर खर्च बढ़ा सकती है सरकार

0

ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और किसानों के साथ महिलाओं और युवाओं के लिए रोजगार पैदा करने के लिए सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के अपने खर्च को तेजी से बढ़ा रही है। प्रधानमंत्री द्वारा किसानों के खातों सीधे पैसे ट्रांस्फर के साथ ही एमएसपी बढ़ाई गई है। जानकारों का कहना है कि आगामी बजट में भी सरकार ग्रामीण क्षेत्रों पर अपना खर्च बढ़ाएगी। जिसको देखते हुए दैनिक उपभोग चीज वस्तुएं बनाने वाली एफएमसीजी कंपनियां अपना फोकस एक बार फिर ग्रामीण इलाकों पर लगा रही हैं। ग्रामीण बाजार के ग्राहकों की जरूरतों को देखते हुए उत्पादों को पेश करने पर काम कर रही हैं। हालांकि ग्रामीण इलाकों में डिस्ट्रीब्यूशन को लेकर चुनौतियां अभी भी बनी हुई हैं।

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड के एमडी व सीईओ सुधीर सीतापति ने बताया कि ग्रामीण बाजार और मांग हमारे कारोबार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्रों में खर्च बढ़ाया जा रहा है और बुनियादी ढांचे में सुधार हुआ है, उससे वहां पहुंच आसान होती है। हम इन क्षेत्रों के लिए घरेलू कीटनाशक जैसे नए उत्पादों को पेश कर रहे हैं। साथ ही हेयर केयर, एयर केयर उत्पादों को तैयार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि थोक चैनलों पर निर्भरता के कारण ग्रामीण वितरण चुनौतीपूर्ण है लेकिन हमारी ग्रामीण वैन जैसी पहल से हमें कई गांवों तक पहुंचने में मदद मिल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.