CBI की जांच का सेंटर बना झारखंड का ये जिला

0

हजारीबाग। नीट परीक्षा प्रश्नपत्र लीक मामले में चार दिनों तक हजारीबाग में छानबीन और तीन आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद शनिवार की सुबह सीबीआइ की टीम पटना लौट गई। पटना से हजारीबाग के तार जुड़ने के बाद ही तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी हुई थी।गिरफ्तार तीनों आरोपित एहसानुल हक, इम्तियाज आलम और जमालुद्दीन को कोर्ट से रिमांड पर लेकर सीबीआइ की टीम दोबारा हजारीबाग आ सकती है।सीबीआइ टीम को स्कूल से ही प्रश्न पत्र लीक के प्रमाण मिले हैं। टीम ने हजारीबाग को जांच का मुख्य केंद्र बना कर रखा है।नीट परीक्षा के पहले एनटीए के सिटी को-ऑर्डिनेटर सह प्राचार्य एहसानुल हक के फोन डिटेल ने कई राज खोले हैं। गिरफ्तार एक अन्य आरोपित जमालुद्दीन से वह लगातार संपर्क में था। परीक्षा के पहले तीन आरोपितों में एक के बिहार जाने की बात सामने आ रही है।संभवत: प्रश्नपत्र लीक मामले में गिरोह के लोगों से पटना या नालंदा में संपर्क साधा गया था। इसकी कड़ी भी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही एक ऑब्जर्वर को जांच के दायरे में रखा गया है। उनसे भी सीबीआइ की टीम द्वारा लंबी पूछताछ की गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.