झारखंड CGL परीक्षा पर सवाल, पेपर लीक होने से रद्द करने की मांग तेज

0

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की सीजीएल परीक्षा को रद्द करने की मांग तेज हो गई. रविवार (06 अक्टूबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर #JSSC CGL Exam 2024 Cancel ट्रेंड करता रहा. रात 9 बजे तक 5 लाख से अधिक पोस्ट किए जा चुके थे. अभ्यर्थी अपने पोस्ट के माध्यम से जेएसएससी की कमियों और खामियों को भी बता रहे थे. अभ्यर्थियों ने कहा कि JSSC वाले साक्ष्य की मूल कॉपी मांगते हैं, मगर हमे इन पर भरोसा नहीं है. बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने 21 और 22 सितंबर को पूरे प्रदेश में सीजीएल परीक्षा का आयोजन किया था. अभ्यर्थियों ने परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्र से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है.

इस परीक्षा में बैठे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि उन्हें जो प्रश्नपत्र मिले थे, उनकी सील पहले से ही खुली हुई थी. अभ्यर्थियों ने बताया कि जब उन्होंने इस बारे में परीक्षा केंद्र के अधिकारियों से शिकायत की, तो उन्हें चुप रहने की धमकी दी गई. वहीं हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय ने छात्रों के आरोपों को सिरे से खारिज किया था. उन्होंने कहा था कि सारे दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए प्रश्न पत्र को बॉक्स से निकाला गया था. प्रश्नपत्र खोलते समय उसकी वीडियोग्रॉफी भी की गई थी. हालांकि, हजारीबाग की उपायुक्त नैंसी सहाय के बयान से अभ्यर्थी संतुष्ट नहीं हैं. छात्र नेताओं ने परीक्षा को रद्द करने के लिए आंदोलन छेड़ दिया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.