कोरबा, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर लगातार जुआ, सट्टा, आबकारी एवं नारकोटिक्स एक्ट की कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त होने पर निरीक्षक युवराज तिवारी थाना प्रभारी थाना उरगा के नेतृत्व में लगातार पेट्रोलिंग कर कार्यवाही की जा रही है।
इसी तारतम्य में 06 अक्टूबर को मुखबीर सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब लेकर जा रहा है, मुखबीर सूचना पर रेड कार्यवाही कर चीतापाली पुलिया के पास एक व्यक्ति मोटर सायकल में आते दिखा जिससे पूछताछ करने पर उसके कब्जे से सफेद रंग के प्लास्टिक पन्नी में करीब 25 लीटर कच्ची महुआ शराब व मोटर सायकल को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उक्त आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध क्रमांक 398/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर निरीक्षक युवराज तिवारी, प्रधान आरक्षक 181 सुनील पांडेय, आरक्षक 64 झंगल मंझवार, आरक्षक 730 महासिंह सिदार की सराहनीय भूमिका रही।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.