जो जीते हैं उनका साथ दो, राज्य का विकास करो; रॉबर्ट वाड्रा की कांग्रेस को सलाह…

0

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों का अंतिम ऐलान होना अभी बाकी है।

ताजा आंकड़े हरियाणा में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के संकेत दे रहे हैं।

इसी बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कांग्रेस को जनादेश स्वीकार करने की सलाह दी है। साथ ही उन्होंने पार्टी से चुने हुए नेताओं की मदद करने के लिए भी कहा है।

Instagram स्टोरी पर वाड्रा ने एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह लोगों के बीच बैठे नजर आ रहे हैं।

उन्होंने नीचे लिखा है, ‘जो लोग चाहते हैं उसे स्वीकार करें और उन्होंने जिन नेताओं को चुना है, उनके साथ मिलकर राज्य के विकास में सहयोग करें। थिंक लार्ज, थिंक इंडिया।’

क्या कह रहे हैं ताजा आंकड़े

दोपहर 3 बजकर 30 मिनट तक के ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़े बता रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी 11 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है और 39 पर उसे बढ़त हासिल है।

वहीं, कांग्रेस के खाते में अब तक 20 सीटों की बढ़त के साथ 14 सीटें आ चुकी हैं। फिलहाल, इंडियन नेशनल लोकदल 2, बहुजन समाज पार्टी 1 सीट पर आगे चल रहे हैं। राज्य में 2 निर्दलीय भी चुनाव जीत चुके हैं।

कांग्रेस कार्यालय का बदला माहौल

पीटीआई भाषा के अनुसार, श की राजधानी के लुटियंस इलाके में 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस के मुख्यालय पर मंगलवार की सुबह पटाखे छोड़ते, ढोल नगाड़े बजाते और जलेबियां बांटते हुए जश्न का आगाज हुआ, लेकिन दोपहर होते-होते वहां सन्नाटा पसर गया क्योंकि मुख्य विपक्षी पार्टी हरियाणा में जीत से हार की तरफ बढ़ चली थी।

हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत तय मानकर चल रहे पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए नतीजे स्तब्ध करने वाले थे और कुछ कार्यकर्ताओं के लिए यह पचा पाना मुश्किल था कि कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी के मुकाबले लगातार तीसरी बार हार गई।

The post जो जीते हैं उनका साथ दो, राज्य का विकास करो; रॉबर्ट वाड्रा की कांग्रेस को सलाह… appeared first on .

Leave A Reply

Your email address will not be published.