अर्जुन कपूर के ‘सिंगल’ होने के ऐलान पर मलाइका अरोड़ा ने तोड़ी चुप्पी, कहा…..

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर कभी बॉलीवुड के सबसे पॉपुलर कपल्स में से एक थे. हालांकि इस जोड़ी को रिलेशनशिप में रहने के दौरान उम्र के अंतर के कारण काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था. इन सबके बीच मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर का साल 2024 में ब्रेकअप हो गया. हाल ही में अर्जुन कपूर ने एक पब्लिक इवेंट में भी कंफर्म किया था कि वह अब सिंगल हैं. वहीं अब मलाइका ने अर्जुन कपूर के इस ‘सिंगल’ होने के कमेंट पर चुप्पी तोड़ी है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन कपूर के सिंगल होने के पब्लिकली किए गए ऐलान पर रिएक्शन दिया. उन्होंने अपने जीवन के कुछ पहलुओं को प्राइवेट रखने की इच्छा जताते हुए कहा, "मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात करने के लिए कभी भी पब्लिक प्लेटफॉर्म को चुनना पसंद नहीं करूंगी। इसलिए, अर्जुन ने जो भी कहा है वह पूरी तरह से उनकी अपनी समझ विशेषाधिकार है. "

पिछले साल कई चुनौतियों को स्वीकार करते हुए, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह सभी के लिए आगे बढ़ने और नए साल को अपनाने का समय है, जो उनके जीवन में एक नई शुरुआत का संकेत है.

बता दें कि अर्जुन कपूर ने अपनी फिल्म सिंघम अगेन के प्रमोशन के दौरान मुंबई में एक दिवाली इवेंट में पहुंचे थे. इस दौरान जैसे ही भीड़ ने मलाइका का नाम लेना शुरू किया तो अर्जुन ने पहली बार अपने ब्रेकअप के बारे में बात की. मुस्कुराते हुए उन्होंने शांति से जवाब देते हुए कहा, "नहीं अब मैं सिंगल हूं, रिलैक्स करो."

प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें को  मलाइका अरोड़ा ने हाल ही में माझा येक नंबर गाने में अपने स्पेशल अपीयरेंस से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. वहीं  अर्जुन कपूर ने सिंघम अगेन में अपने दमदार अभिनय से तहलका मचा दिया. अजय देवगन, टाइगर श्रॉफ, करीना कपूर, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए अर्जुन कपूर ने फिल्म में विलेन का किरदार निभाया था.