फसल बीमा करवाने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर

भोपाल। मप्र के किसान अपनी फसलों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल करके प्राकृतिक आपदाओं और प्रतिकूल मौसम से होने वाली क्षति के आर्थिक बोझ से बचा सकते हैं। इसके लिए आखिरी तारीख 31 दिसंबर है।मौसम की अनिश्चितताओं और प्राकृतिक आपदाओं के बढ़ते खतरे को देखते हुए फसल बीमा करवाना बेहद जरूरी हो गया है। किसानों को मात्र 1.5 प्रतिशत प्रीमियम देकर अपनी फसल को बीमा कवरेज में शामिल करने का अवसर है। उदाहरण के तौर पर, गेहूं की फसल के लिए प्रति हेक्टेयर बीमित राशि 34 हजार रुपए तय है, जिसकी बीमा राशि मात्र 510 रुपए है। इसी तरह सरसों की फसल के लिए 28 हजार रुपए की बीमित राशि पर 420 रुपए का प्रीमियम लिया जा रहा है।

कैसे कराएं बीमा
अऋणी किसान अपनी नजदीकी बैंक शाखा, सीएससी सेंटर या कृषि विभाग कार्यालय के माध्यम से बीमा करवा सकते हैं। इसके अतिरिक्त, किसान स्वयं भी क्रॉप इंश्योरेंस ऐप के जरिए बीमा प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे समय रहते फसल बीमा करवाकर अपनी मेहनत को सुरक्षित करें। 31 दिसंबर के बाद बीमा की सुविधा उपलब्ध नहीं होगी।