सप्ताह के सिकंदर रहे ये शेयर, 1937 रुपये तक का कमवाया मुनाफा…

0

पिछले सप्ताह सेंसेक्स 1,341.47 अंक या 1.84 प्रतिशत के फायदे में रहा।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 446.8 अंक या दो प्रतिशत चढ़ गया।

जबकि, मझगांव डॉक शिपयॉर्ड, भारत डायनामिक्स, हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स, एबीबी पावर जैसे लार्ज कैप स्टॉक्स ने 20 से करीब 35 फीसद तक की छलांग लगाने में कामयाब रहे। बता दें शनिवार को निफ्टी 22502 और सेंसेक्स 74005 के लेवल पर बंद हुआ।

2132.60 से 2874.30 रुपये पर पहुंचा शेयर:  मझगांव डॉक शिपयार्ड एक हफ्ते में 2132.60 रुपये से 2874.30 रुपये पर पहुंच गया।

इस दौरान इस स्टॉक ने अपने हर शेयर पर 741.70 यानी 34.78 पर्सेंट का मुनाफा कमवाया। इसका 52 हफ्ते का लो 737.50 रुपये और हाई 2889 रुपये है। तीन साल में यह करीब 1300 पर्सेंट का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है।

हर शेयर पर 1830.70 रुपये का मुनाफा: भारत डायनॉमिक भी सप्ताह का सिकंदर रहा। यह भी इस अवधि में 33.31 फीसद की उड़ान भरने में कामयाब रहा।

एक सप्ताह में इसने अपने हर शेयर पर 1830.70 रुपये का मुनाफा दिया। शनिवार को यह 2440.45 रुपये पर बंद हुआ था। इसका 52 हफ्ते का हाई 2440.45 रुपये और लो 900 रुपये है। पिछले तीन साल में इसने 610 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।

HAL का भी जलवा: सप्ताह के सिकंदर स्टॉक में तीसरा नाम हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड यानी HAL का भी है। एक हफ्ते में इस स्टॉक ने 20 फीसद से अधिक रिटर्न दिया है।

एचएएल के शेयर शनिवार को 4730.50 रुपये पर बंद हुए थे। एक हफ्ते में इसने हर शेयर पर 808.75 रुपये का मुनाफा दिया। इसका 52 हफ्ते का हाई 4755 और लो 1489.85 रुपये है। पिछले तीन साल में यह भी 839 फीसद की उड़ान भर चुका है।

एबीबी ने हर शेयर पर दिया 1937.50 रुपये का मुनाफा: ABB Power की बात करें तो इसने भी पिछले एक हफ्ते में 20 फीसद से अधिक का रिटर्न दिया है।

यह शनिवार को 11378.45 रुपये पर बंद हुआ। इसने एक हफ्ते के दौरान हर शेयर पर 1937.50 रुपये का मुनाफा कमवाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.