युवक की हत्या कर लाश नाले में फेंकी: सिर और चेहरे में चोट के निशान, ट्रक गैरेज में करता था गार्ड का काम

रायपुर/ राजधानी रायपुर में एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि हत्यारे ने युवक को मारकर उसकी लाश नाले में फेंकी है। सिर और चेहरे में चोट के निशान पाए गए हैं। पूरा मामला आमानाका थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम चंगोराभाठा निवासी कल्याण (45) नाम का व्यक्ति है। वह आमानाका इलाके के ट्रक गैरेज में गार्ड का काम करता था। शुक्रवार को व्यक्ति की लाश ट्रक गैरेज से कुछ ही दूरी पर नाले में दिखी, जिसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

लाश में चोट के निशान

बताया जा रहा है कि लाश के सिर और कान में चोट के निशान है। आशंका है कि किसी ने किसी भारी सामान से उस पर वार किया है, जिससे उसकी मौत हो गई। फिर उसे नाले में फेंक दिया गया। फिलहाल आसपास के लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है। इसके अलावा CCTV कैमरों को भी खंगाला जा रहा है।